सीमा विवाद बढ़ा कर चीन नया पैंतरा दे रहा है। इसका मकसद कोरोना वायरस (coronavirus covid-18 in china) से ध्यान हटाना है। चीन के राष्ट्रपति शी चिंगफिंग (Xi Jinping) की लोकप्रियता खतरे में है। खबरों के मुताबिक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (Communist party of china) में भी चिंगफिंग को लेकर सुगबुगाहट है। पार्टी की हालिया नेशलन कॉन्फ्रेंस में चिंगफिंग ने राष्ट्रवाद का कार्ड खेल दिया। उन्होंने चीनी आर्मी को जंग के लिए तैयार रहने का आदेश दिया। इंच-इंच जमीन की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। ये हास्यास्पद है क्योंकि चीन का कोई पड़ोसी मुल्क इस तरह की मानसिकता नहीं रखता। अब लौटते हैं चीन की माली हालत पर।