चीन को अपनी जिस तकनीक का धमंड हो गया था, अब दुनिया उसी मैदान में चीन को हराने की तैयारी कर रही है। कोरोना महामारी में चीन के गैर जिम्मेदार रवैये को लेकर दुनिया नाराज है। लेकिन इस बीच चीन ने कुछ अन्य गलतियां भी कीं। चीन ने अपनी ताकत दिखाने की दुनिया के कई देशों से की। ऐसे में जैसे ही यह संदेश पश्चिम की दुनिया में गया कि अगर चीन को ज्यादा छूट दी गई तो वह दुनिया के खतरा बन सकता है, तभी से नई नई रणनीति पर दुनिया काम कर रही है। इसी सिलसिले में दुनिया को लगा रहा है कि चीन ने एक मामले में न सिर्फ पश्चिम की बराबरी कर ली, बल्कि वह आगे निकल कर अपनी बादशाहत भी दिखा सकता है। इसीलिए अब दुनिया के कई देश एक मंच पर आ रहे हैं, और चीन की ताकत को बेकार करने की कोशिश करने जा रहे हैं।
क्या है यह चीन की छिपी हुई ताकत
दरअसल दुनिया को लगता है कि चीन अगले 10 सालों में 5 जी और 6 जी टेक्नोलॉजी से पूरी दुनिया में अपनी बादशाहत कायम करना चाहता है। कई देशों का मानना है कि यह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का सपना है, लेकिन अब अमेरिका ने उनके सपने को फेल करने की योजना तैयार की है।